झारखंड में प्रति महीने थानों को 10 हजार से 40 हजार रुपये तक मिलेंगे, जानें क्यों


 झारखंड में थानों को प्रति महीने 10,000 - 40,000 रुपये तक की राशि मिलेगी। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सोमवार को जारी निर्देश के मुताबिक सामान्य कार्य निष्पादन के लिए यह राशि दी जाएगी। निर्देश के मुताबिक सूचना दाताओं को कागज उपलब्ध कराने, गिरफ्तार बंदी बस या ट्रेन से कहीं भेजने, भोजन, घटनास्थल का फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर की फीस और पोस्टमॉर्टम में आने वाले खर्चों के लिए यह राशि दी जाएगी। 

थानों को उनकी श्रेणियों के आधार पर धनराशि प्रदान की जाएगी:

  • श्रेणी के थानों को प्रतिमाह 20,000 रुपये
  • बी श्रेणी के थानों को प्रतिमाह 15,000 रुपये
  • सी श्रेणी के थानों को प्रतिमाह 10,000 रुपये
  • बी श्रेणी के थानों को प्रतिमाह 30,000 रुपये
  • ग्रामीण नक्सल श्रेणी के थानों को 40,000 रुपये

Post a Comment

Previous Post Next Post