केरसई स्वास्थ्य उपकेन्द्र में पदस्थापित चपरासी की मौत

 7 of top 10 killers pre-Covid were non-communicable diseases: WHO

केरसई स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्र में चापरासी के पद पर कार्यरत विनय कुजूर की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन पर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों में शोक की लहर है। बताया गया कि केरसई प्रखंड के रिमझिम टोली निवासी विनय कुजूर का तबियत अचानक खराब हुआ था। उसे सांस लेने में परेशानी हुई थी। इसके बाद उसे शनिवार को कुरडेग सीएचसी में भर्ती कराया गया था। यहां वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उनका ऑक्‍सीजन लेबल कम होने पर ऑक्‍सीजन चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

Previous Post Next Post