बाजार बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

 बाजार बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

लोगों ने कोरोना को लेकर खुद लगाया लाकडाउन, फिर मिले 96 नए मरीज जासं,सिमडेगा:जिले में कोरोना लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है।हर

दिन जिले में बड़ी तादाद में संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को ट्रूनेट जांच मशीन से सिमडेगा जिला में 96 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें सिमडेगा से 55, कुरडेग से 14, बानो से 11, कोलेबिरा से 06, केरसई से 2, ठेठईटांगर से 06, पाकरटांड़ से 01 एवं बोलबा से 01 व्यक्ति शामिल हैं। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 2593 केस पाए गए हैं। जिनमें से 2188 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। अबत तक 12 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर489 हो गई है। इधर, रविवार को सिमडेगा सहित अधिकांश जगहों पर लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अबतक 53403 लोगों को लगा टीका

Previous Post Next Post