बोलबा में आज से नियमित रूप से खुलेंगे कोराबारी प्रतिष्ठान

 बोलबा में आज से नियमित रूप से खुलेंगे कोराबारी प्रतिष्ठान

 

बोलबा: ओम प्रकाश साह की अध्यक्षता में बोलबा व्यापारी संघ की बैठक बोलबा बाजार टांड़ परिसर में हुई।बैठक में प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की चिताजनक स्थिति पर विचार-विमर्श करते एहतियात के साथ व्यापार करने के संबंध में चर्चा की गई। सर्वसम्मति से सभी दुकानों को रविवार 23 अगस्त से सप्ताह के सातों दिन खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में साप्ताहिक बाजार में केवल बोलबा प्रखंड के व्यापारियों को ही व्यापार करने देने पर सहमति बनी।कहा गया कि प्रखंड के बाहर के व्यापारियों से संक्रमण बढ़ने का डर है,इसलिए उन्हें फिलहाल बोलबा बाजार में दुकान न लगाने देने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाएगी।

प्रखंड प्रमुख सुरजन बड़ाईक ने कहा कि बोलबा प्रखंड क्षेत्र से बाहर के व्यापारियों से आग्रह किया जाएगा कि जब तक आपके प्रखंड क्षेत्र में संक्रमण थम नहीं जाता, बोलबा को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करें।कोविड-19 संक्रमण का भय न रहे तो बोलबा का बाजार हर जगह के व्यापारियों के लिए पूर्व में भी खुला था तथा भविष्य में भी खुला रहेगा।

बैठक में व्यापारी संघ को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक कोष की आवश्यकता को देखते हुए प्रत्येक व्यापारी से प्रति बैठक में पच्चीस रुपये जमा करने तथा हर पखवाड़े में एक बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।

गौरतलब है कि बोलबा व्यापारी संघ ने पंद्रह दिन पहले 23 अगस्त तक रविवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को स्वेच्छा से व्यापार बंद रखने का फैसला लिया था।बदली परिस्थितियों पर विचार विमर्श के लिए आज की बैठक बुलाई गई थी बैठक में श्यामसुंदर बड़ाइक, हेमंत पासवान,कमल नाग, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, अजय जायसवाल, आलोक तिर्की,इन्द्र मोहन सिंह,हरेंद्र आदि उपस्थित थे!

Previous Post Next Post