ठेठईटांगर प्रखंड की बीडीओ सह सीओ पीएस दोना मिंज भी बुधवार को बडकाडांड/ घोडीटोली गांव में खेत में उतर कर किसानों के साथ धनरोपनी की। उन्होंने किसानों को श्री विधि से खेती करने के लिए प्रेरित किया। करते हुए बताया कि उक्त विधि से कम सिंचाई और कम मेहनत में भी अधिक पैदावार किया जा सकता है। उन्होने कहा कि किसानो की मदद के लिए वे हर समय तैयार है। उन्होने किसानो को कई योजनाओ की जानकारी भी देते हुए योजनाओ का लाभ उठाने की बात कही। बीएओ विनो बिहारी दास ने भी किसानो को कई जानकारी दी। मौके पर नंदेश्वर दास, अनु सोफिया एक्का, दिनेश ओहदार, लक्षमण महतो, जोहनी बिलूंग, इसहाक बाडा, बेंजामिन तिर्की, मनीष आदि उपसिथत थे।
Tags:
ठेठईटांगर