माओवादियों ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के मामाभगीना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट लाठी से पीट-पीट कर तथा गला काट कर दो लोगों की हत्या कर दी. मृतकों का संबंध पीएलएफआइ से बताया जाता है. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने भी घटना की पुष्टि की है. शनिवार की रात करीब 10 बजे 25-30 की संख्या में मामाभगीना गंझु टोली पहुंचे माओवादी दरवाजा तोड़ कर रोशन उर्फ राजेश सुरीन के घर में घुस आये और उन्हें कब्जे कर विनय तिरू के घर ले गये.
रोशन से ही विनय तिरू को आवाज देकर बाहर बुलवाया. विनय तिरू घर से जैसे ही बाहर निकला, उसे भी माओवादियों ने कब्जे में ले लिया. इन दोनों को हाथ बांध कर मामा भगीना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप मुख्य पथ पर ले जाया गया.
यहां माओवादियों ने इन दोनों की लाठी से पिटाई की और पिटाई के बाद गला काट कर दोनों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी हवाई फायरिंग व नारेबाजी करते हुए चले गये. पिछले दिनों बांसजोर थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ ने दो माओवादियों को अपना निशाना बनाया था. घटना को इसी ी जवाबी कार्रवाई बतायी जा रही है.
माओवादियों की कार्रवाई
‘‘माओवादियों ने दो युवकों की हत्या की है. मृतकों के पीएलएफआइ से जुड़े होने की जानकारी मिली है. हत्याकांड आपसी प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है.
असीम विक्रांत मिंज, एसपी